थाने में कई सालों से पड़ा ढेरों किलो काग़ज़ी रिकॉर्ड का बेहद इको फ्रेंडली निस्तारण, कागज़ो को गला के बने नए कागज़, इंदौर पुलिस के खजराना थाने के रिकॉर्ड की पेपर रीसाइक्लिंग कर मिसाल पेश की
इंदौर – खजराना इंदौर पुलिस-रिकार्ड जलाया, पर्यावरण बचाया, पैसा भी बचाया-आजकल जहाँ रिकार्ड जलाना बड़ी मशक़्क़त का काम है और उसका नष्टीकरण करना और भी बड़ी समस्या है क्योंकि नष्टीकरण के लिए से जलाना पड़ता है परंतु उतारना खजराना ने कुछ ऐसा किया जिसे जानना है कुछ ख़ास
थाना खजराना का रिकॉर्ड पल्पिंग प्रोसेस के माध्यम से नष्टीकरण किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरुण कपूर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा समस्त थाना में रिकॉर्ड नष्टीकरण एवं सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत प्रकार नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-टू श्री शैलेंद्र सिंह चौहान तथा नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा का विधिवत रिकार्ड चिन्हित कर पल्पिंग प्रोसेस के माध्यम से नष्टीकरण किया गया।
रिकॉर्ड नष्टीकरण कार्यवाही शगुन पेपर एंड बोर्ड प्लांट sector-f सांवेर रोड बाणगंगा इंदौर में की गई।
नष्टीकरण द्वारा प्राप्त राशि को आम नागरिकों एव पुलिस परिवार की कल्याणकारी कार्यों में लगाया जाएगा।