विपरीत परिस्थितियों से निबटने के लिए जंगल में लगाया ट्रेनिंग कैंप, इंदौर पुलिस अकादमी का विशेष ट्रेनिंग कैंप
बाईट – तुषारकान्त विधार्थी , एसपी , पुलिस ट्रेनिग सेंटर
इन्दौर – इन्दौर पुलिस अपने पुलिस कर्मियों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार में जुटा हुआ है इसके लिए एक कैम्प लगाया गया है इस केम्प के माध्यम से उन्हें विपरीत परिस्थितयो से निपटाने के लिए तैयार किया जा रहा है और इस केम्प में अधिकतर महिला पुलिस कर्मियों को ट्रेनिग दी जा रही है। वही केम्प का आयोजन मानपुर क्षेत्र के वाचू पॉइंट पर किया जा रहा है।
इन्दौर पुलिस अपने पुलिस कर्मियों को विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए अलग तरह से प्रयास कर रहा है। इसके लिए पुलिस ट्रेनिग सेंटर ने एक जंगल केम्प का आयोजन किया गया जिसमे नव आरक्षक पुलिसकर्मियों को जंगल केम्प के माध्यम से विपरीत परिस्थितयो से निपटने के गुर सिखाये जा रहा है। बता दे जंगल केम्प का आयोजन 22 नम्बर से 2 दिसम्बर तक किया जा रहा है वही जंगल केम्प में नवारक्षको को बंदूक चलना , सर्चिग करना ,वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किस तरह से सर्चिग और अन्य काम किये जाते है इसके बारे में नव आरक्षकों को परीक्षण दिया जा रहा है।