एसएसपी ने साइबर क्राइम रोकथाम के लिए सीनियर ऑफिसर्स को दी तीन दिन कि स्पेशल ट्रेनिंग ताकि इस जटिल और नए अपराध को समझने और सुलझाने में हो आसानी
बाईट- रुचि वर्धन मिश्रा एसएसपी इंदौर
इंदौर – मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम को रोकने के लिए इंदौर शहर में एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों 3 दिन का प्रशिक्षण दिया गया वहीं पूरे जिले में 20 साइबर सेल के कार्यालय खोले जाएंगे जहां साइबर से संबंधित शिकायतों का तुरंत निदान किया जाएगा ।वही आने वाले समय मे प्रतीक थाने पर एक टीम गठित की जाएगी जो थाने पर सायबर क्राइम से सम्बंधित शिकायतो का निराकारण करेंगे।
भारत में सुई धागे से लेकर बड़े-बड़े उपकरण महंगी चीजें व बैंकिंग सेक्टर सभी ऑनलाइन होने के चलते सायबर क्राइम में भी इजाफा हुआ है जिसकी शिकायतें इंदौर शहर में पुलिस के पास लगातार बढ़ती देख शहर की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा पुलिस के अधिकारियों को 3 दिन का प्रशिक्षण दिया गया जिसके बाद जिले मैं 20 ऐसे साइबर कार्यालय खोले जाएंगे जहां पर पीड़ितों कि साइबर संबंधित समस्याओं को तुरंत निदान किया जाएगा ।
पुलिस अधिकारियों के पास रोजाना साइबर से संबंधित सैकड़ों शिकायतें आती हैं जिसके लिए केवल रीगल स्थित एक ही साइबर क्राइम कार्यालय होने के कारण साइबर निराकरण के लिए पीड़ितों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था कई दिन तक शिकायतों का निराकरण ही नहीं हो पाता था इन सभी समस्याओं को देखते हुए एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा थाने स्टाफ से दो अधिकारियों को साइबर क्राइम रोकने के लिए विशेष तीन दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसके बाद जिले में 20 साइबर क्राइम कार्यालय खोले जाएंगे तो वही आने वाले 3 महीनों में सभी थानों में साइबर क्राइम संबंधित हेल्पडेस्क भी खोली जाएगी जिससे कि थाने पर पहुंचने वाले पीड़ितों को थाने से ही समस्या का हल हो जाए व वहीं पर निराकरण हो सके इससे पहले साइबर क्राइम के पीड़ितों को रीगल के कार्यालय पर घंटों इंतजार करना पड़ता था फिलहाल आने वाले दिनों में साइबर क्राइम की बढ़ती समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है तो वहीं हर थाने पर दो अधिकारी विशेष रूप से साइबर क्राइम के लिए नियुक्त भी किए जाने की बात एसएसपी द्वारा कही गई ।