Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

अंधे कत्ल का फर्दा फ़ाश : पति ने अलवर से खरीदा कोबरा सांप, दो बच्चों को घूमने भेजा, पत्नी को सांप से डसवाया फिर सांप को भी बल्ले से मार दिया, दिल्ली के एक्सिस बैंक में नौकरी करता था सिरफिरा पति, बहन और बाप भी शामिल

इंदौर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र व्दारा अज्ञात मामले की पतारसी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.एस. तोमर के मार्गदर्शन मे थाना कनाडिया को महिला का कत्ल करने वाले पति को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।

दिनांक 01/12/19 को थाना कनाडिया पर एमवायएच से कम्पयुटर आपरेटर ने सूचना दी की संचार नगर एक्सटेंशन मे रहने वाली शिवानी पटेरिया पति अमितेश पटेरिया उम्र 35 साल को मृत अवस्था मे उसका पति अमितेश एवं किरायेदार निखिल लेकर आये है जो साँप के काटने से उनकी मृत्यु होना बता रहे है । जिस पर थाना कनाडिया पर मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया था ।

जाँच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जहाँ पर बरामदे में एक मरा हुआ सांप पाया गया तथा घटना स्थल को सुरक्षित किया जाकर घटना स्थल से बेड पर बिछी बेड शीट आधे पलंग पर गुडी-मुडी पाई गई जिसमे सोने जैसी धातु का नाक का एक काटा पाया गया पाई गई तथा तकिये का कवर दोनो पर स्लाईवा जैसे धब्बे प्रतित हो रहे है । जिन्हे जप्त किया गया तथा लाश को मर्चुरी रुम मे सुरक्षित रखवाया गया दिनांक 02/12/19 को एमवायएच मर्चुरी पहुच कर जाँचकर्ता व्दारा सफिना फार्म जारी किया गया तथा लाश का पंचायत नामा उल्लेख किया गया जिसमे मृतिका के बाये हाथ मे तीन स्थानो पर काले हरे निशान तथा दाहिनी आँख के नीचे चोट (एब्रेशन) है तथा मृतिका के दोनो पैर के पंजे नीचे कि ओर खींचे है दोनो हाथो के अंगुठे अंदर किये हुए मुट्ठीयाँ बंद है । मृतिका के दोनो नथुनो के बाहरी किनारो पर रेडिस होकर नथुनो कि चमडी छीली है । मृतिका के फोटो ग्राफ कराये गये तथा पीएम फार्म भरकर मृतिका का पीएम डाक्टरो कि टीम से कराया गया । जाँच के दौरान मृतिका के पति अमितेश पटेरिया, पिता आनन्द कुमार ,माता उर्मिला दीक्षित तथा मृतिका का चचेरा भाई रविकांत दीक्षित तथा किरायेदार निखिल कुमार खत्री के कथन लेख किये गये । जिन्होने अपने कथनो मे बताया कि मृतिका तथा उसके पति अमितेश के बीच पिछले तीन चार वर्षो से झगडे चल रहे है । दिनांक 29/11/19 को अमितेश कि बहन रिचा मृतिका के घर आई थी यहाँ से अमितेश मृतिका और उसके बच्चे वैदिका और वैदिक मृतिका कि नंनद के साथ उसके घर राऊ गये थे रात वही रुके तथा वहाँ से 01/12/19 को सुबह 10 बजे संचार नगर मृतिका अमितेश ,वैदिका ,वैदिक ,रिचा व उसके बच्चे संचार नगर आये । जहाँ से रिचा ने अपने बच्चो के साथ मृतिका के बच्चो को घुमने भेजा तथा मृतिका के ससुर भी घुमने चले गये । उसके बाद रिचा भी अपने घर चली गई थी । घर मे पति पत्नि अकेले थे तत्पश्चात चार साडेचार बजे अमितेश ने निखिल को आवाज देकर बुलाया के देख तेरी भाभी को सांप ने काट लिया , निखिल ने देखा कि शिवानी बैड पर चीत हालात मे पडी है तथा उसके पास मे एक सांप पडा है जिसे उसने गुप्ता जी कि मदद से स्टंप से हटा कर वही रखे बेट से मारा । तथा मृतिका को अस्पताल ले गये ।
जाँच के दौरान मृतिका कि शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त कि गई जिसमे उसकी मृत्यु दम घुटने (आस्पीसीया) से होना पाई गई । ( DEATH WAS DUE TO ASPHYXIA AS A RESULT OF SMOTHERING )
मर्ग जाँच मे कथन साक्षीयो, पीएम रिपोर्ट ,निरिक्षण घटना स्थल तथा परिस्थिती जन्य साक्ष्यो एवं मृतिका के पति व्दारा उसके मोबाईल मे लिये गये फोटो से पाया गया कि मृतिका के पति अमितेश तथा उसकी बहन रिचा व्दारा षडयंत्र पूर्वक शिवानी कि हत्या किया जाना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है । अतः आरोपी अमितेश तथा रिचा के विरुद्ध मामला धारा 302,120 बी,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाता है ।
_आरोपी
(1) अमितेश पिता ओमप्रकाश पटेरिया उम्र 36 साल निवासी 215 संचार नगर एक्सटेंशन इन्दौर एक्सीस बैंक दिल्ली मे मैनेजर के पद पर कार्यरत था दिनांक16/11/19 को रिजाईन किया
(2)रिचा चतुर्वेदी पति मनीष चतुर्वेदी उम्र 38 साल निवासी 15 अशोक वाटीका राऊ जिला इन्दौर चैन नेटवर्किंग का काम करती है
(3)ओमप्रकाश पटेरिया पिता स्व. सीताराम पटेरिया उम्र 73 साल निवासी 215 संचार नगर एक्सटेंशन इन्दौरएक्सजूकिटिव इंजीनीयर के पद से जल संसाधन विभाग से रिटायर
उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री अनिल सिंह चौहान व उनकी टीम उनि अविनाश नागर,सउनि नितिन कुमार भालेराव,सउनि विजय सिंह चौहान, आर. 3577 विनोद यादव, आर. 567 जिशान एहमद कि सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker