कंटेनर से शोरूम पर उतरती कारों में लगी थी चाबी, बदमाश मौका देख ले भागे, जीपीएस सिस्टम की वजह से देवास में ही घेर लिया गया, खेत में गाड़ी छोड़ बदमाश फरार
बाईट – संतोष दुधि, थाना प्रभारी, लसूड़िया
इंदौर – इंदौर में बदमाश अपने शतीरा पन से वारदात को इस तरह से अंजाम देने में सफल हो रहे की बदमाश ने एक कार शो रूम के बाहर से ही कार के कन्टेनर से नई कार को इस तरह से चुराकर ले भागे के कार उतार रहे कर्मचारियों को कब कार चोरी कर बदमाश ले गए इसकी जानकारी भी नहीं लगी जब कर्मचारियों ने कार की गिनती की और कार एक वह से गायब मिली तब उसके चेचिस नंबर से पता लगाया तब कार देवास जिले के आगे बदमाश ले भागे थे पुलिस ने आगे के हाइवे पर नाका बंदी की तो बदमाश कार को शिवपुरी के पास एक खेत में छोड़कर भाग निकले जहा कार को इंदौर लसूड़िया पुलिस जब्त कर थाने लाइ हे
लसूड़िया थाना क्षेत्र के किया कार शो रूम पर देर रात कारो से भरा कंटेनर आया था जिसको कर्मचारी एक एक कर कारो को निचे उतार रहे थे की इतने में बदमाश एक कार के अंदर चाबी लगी देख वह से उसको बड़े ही शतीरा पन से वह से ले भागे थे और उस पर फर्जी भोपाल पासिंग नंबर प्लेट लगा ली ताकि कोई रस्ते में रोके नहीं लेकिन कार में हाई टैक सुविधा जीपीएस की होने के चलते कार के चेचिस नंबर से पता लगाया गया तो कार की लोकेशन देवास पार मिली जिसके बाद पुलिस ने नाका बंदी की तो कार बदमाश शिवपुरी के आगे एक खेत में छोड़कर भाग गए पुलिस को कार में से एक मोबाईल फोन भी मिला हे वही पुलिस फुटेज और मोबाईल के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही हे