इंदौर
मुर्शिदाबाद जाते हुए कैलाश विजयवर्गीय को भीड़ ने घेरा, किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने नहीं उठाया टेलीफोन, ट्वीट कर बताया मुश्किल में फंसी है जान, शिवराज बोले दीदी के राज में है गुंडाराज, कोई भी सेफ नहीं
इंदौर – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गिय ने ट्वीट कर कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भीड़ ने उनको घेर लिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती! मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हज़ारों विशेष समुदाय ने घेर लिया है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है अभी भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूँ। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।