इंदौर में सेल टैक्स की छापेमारी, ऑटोपर्ट्स कारोबारी के यहां पड़ी रेड, कार्यवाही जारी
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सेल टैक्स विभाग द्वारा ऑटो पार्ट्स कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों दुकान पर सेल टैक्स के कई अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया अधिकारियों ने ऑटो पार्ट्स की तीन से चार दुकानों पर कार्रवाई की है।
इंदौर का ट्रांसपोर्ट नगर में ऑटो पार्ट से जुड़े बड़े कारोबारियों के यहां पर सेल टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद सेल टैक्स विभाग के कई बड़े अधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के नामचीन ऑटो पार्ट्स की दुकानों जिनमे सहानी ऑटो पार्ट्स बॉम्बे डिस्पोजल मुल्तानी मोटर्स पर सेल से जुड़े आवक जावक वह माल के बारे में कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है सेल टैक्स विभाग को सेल टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों की जानकारी लगी थी जिसके बाद कई अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है फिलहाल कार्रवाई गुरुवार सुबह से ही शुरू की गई थी जो कि देर शाम तक जारी है फिलहाल अधिकारियों ने कार्रवाई खत्म होने के बाद ही जांच से जुड़ी कार्रवाई की बात कही है
शार्ट- सेल टेक्स कार्रवाई