इंदौर
जीतू सोनी द्वारा होटल बेस्ट वेस्टर्न के पीछे रिहायशी भवन पर कब्ज़ा कर होटल के रूम बना दिए थे, फ्लैट मालिकों को पुलिस ने दिलवाया उनका कब्ज़ा
इंदौर में पिछले दिनों माफिया जीतू सोनी वह उसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई की थी , जीतू सोनी की होटल वेस्टर्न के पिछले हिस्से पर भी जीतू सोनी व उसके साथी निखिल कोठारी ने आवासी बिल्डिंग को अपने कब्जे में लेकर होटल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन आरोपियों की धमकी से पीड़ित सामने नहीं आ पा रहे थे लेकिन जब पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की तो उसके बाद पीड़ित इन लोगों की शिकायत करने तुकोगंजथाने पहुंचे थे ।
जीतू सोनी निखिल कोठारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था आज पीड़ित शिकायत दारो को पुलिस प्रशासन ने होटल ले जाकर उनके प्लेटो का कबजा उनके सुपुर्द किया।
बाईट। निर्मल श्रीवास थानां प्रभारी
बाईट। अपर आयुक्त नगर निगम