इंदौर एयरपोर्ट पर पासपोर्ट मांगने पर भड़का लंदन में रहने वाला भोपाली एनआरआई, जमकर दी इम्मग्रेशन ऑफिसर को गाली, शिकायत पर एयरोड्रम पुलिस ने दर्ज किया मामला
बाईट – अशोक पाटीदार , थाना प्रभारी ,थाना एरोड्रम, इंदौर
इंदौर – इन्दौर के देवी अहिल्या होल्कर बाई एयरपोर्ट पर हंगामे लगातार सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया जब इन्दौर एयरपोर्ट पर इंग्लैंड के एनआरआई ने शराब पीकर जमकर हंगमा किया जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबन्धक पूरे मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी और एरोड्रम पुलिस हंगमा कर रहे इंग्लैंड के एनआरआई पर करवाई की ।
बता दे घटना इन्दौर के एयरपोर्ट की है एयरपोर्ट प्रबन्धक ने एरोड्रम पुलिस को सूचना दी कि , भोपाल से आने वाली फ्लाइट में एक यात्री आया है जो यहां पर उतरने के बाद काफी हंगमा किया सम्भवतः उसने शराब पी रखी है और बात की सूचना जब एरोड्रम पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुची और हंगमा करने वाले आरोपी को पकड़ कर थाने लाया गया वही पूछताछ में बताया कि वह इंग्लैंड में रहता था लेकिन पिछले बीस सालों से भोपाल में रह रहा है। वही उसने हंगमा किस लिए किया इसका ठोस कारण उसने पुलिस को नही बताया वही पुलिस ने एयरपोर्ट प्रबन्धक की ओर यात्री पर करवाई की वही एयरपोर्ट प्रबन्धक ने पुलिस को बताया कि उसने जांच कर रहे अधिकारियों से काफी बत्तमीजी की है और जमकर उन्हें अपशब्द किये है जिसके बाद इस तरह की करवाई की ।