काम से घर लौट रहे दो इलेक्ट्रीशियन को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हातोद थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की
बाइट – बाबूलाल राठौर जांच अधिकारी
बाइट – विनोद परिजन
इंदौर – गांधी नगर से लाइट फिटिंग के काम खत्म कर लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त बंडनगर के रहने वाले हैं और गांधी नगर काम के पैसे लेने आए थे।
पूरा घटना क्रम हातोद थाना क्षेत्र का हैं जहां पर दो दोस्त मनोज विनोद कुशवाह जो की बड़नगर के रहने वाले हैं और गांधी नगर में लाइट फिटिंग का काम करते कल देर रात गांधी नगर काम के पैसे लेने के लिए आए थे लौटते समय हातोद के पास अज्ञात वहान ने जोर दार टक्कर मार दी जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई तकाल 108 की मदद से दोनों घायल को एम वाय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं वहीं शब का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वहान की तालश शुरू कर दी।