इंदौर
देर रात शुरू हुई गुटखा फैक्ट्रियों पर कार्यवाही अभी तक जारी, जीएसटी, एमपीईबी व सेल्स टैक्स की संयुक्त कार्यवाही
इन्दौर – इन्दौर के तीन गुटखा माफियाओं पर eow , एमपीईबी , जीएसटी , सेल टेक्स विभाग ने की करवाई , साँवेर रोड स्थित गुटखा कारखानों पर की जा रही करवाई , विमल गुटखा , ए वन गुटखा , सहित एक अन्य पर करवाई को दिया का रहा है। अंजाम। करवाई देर रात तक चलने की उम्मीद।