होटल के कमरे से सराफा व्यापारी के समान में से दो किलो सोना चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, एटीएम इस्तेमाल करना पड़ा भारी , इंदौर से 1200km दूर आंद्रा के काकीनाडा से चोरी करने आता था चोर
बाईट, रुचि वर्धन मिश्र डीआईजी इंदौर
इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में साल के पहले हफ्ते में हुई सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है जो इंदौर में रुक कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर आंध्र प्रदेश भाग गया था आरोपी से एक करोड़ से अधिक के गहने पुलिस ने बरामद कर ली है।
चोरी की घटना सर्राफा थाना क्षेत्र की है क्षेत्र की ही पुष्कर होटल में पंजाब से आए सर्राफा व्यापारी सुरेंद्र पाल सिंह सर्राफा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी की देर रात जब वह खाना खाने गए थे उस दौरान होटल में रखें गहनों से भरे बैग से गहने निकालकर कोई ले गया है जिसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक है।
पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए वहीं होटल के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध आरोपी दिखा जब उसकी जांच की गई तो उसका नाम व मोबाइल नंबर गलत निकला वही संदिग्ध व्यक्ति उसी होटल में रुका था जब उस कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें चोरी गए गहनों का एक खाली डब्बा पुलिस के हाथ लगा। वही होटल के कर्मचारी से पूछताछ करने पर यह भी पुलिस को मालूम पड़ा इस आरोपी ने राजवाड़ा क्षेत्र के निजी बैंक के एटीएम से रुपए भी निकाले थे उसी आधार पर पुलिस ने बैंक की जानकारी जुटाकर आंध्र प्रदेश पहुंची व काफी तलाश करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची वह उसे आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया जिसके कब से से करोड़ों रुपए के गहने पुलिस ने बरामद किये।
छताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रमेश बाबू बताया वह पुलिस को बताया कि इंदौर का चोरी करने के उद्देश्य कई बार आ चुका है और यहां की होटल में रुक कर किसी बड़े व्यापारी की तलाश में रहता था वही इस आरोपी ने होटल के आसपास के कमरों की डुप्लीकेट चाबी भी बनवा रखी थी उसी के आधार पर इस आरोपी ने पूरी चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पकड़े गए आरोपी रमेश बाबू से पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने घोषणा की है