शहर में बिना अनुमति चल रहे टू व्हीलर शोरूम पर आरटीओ की बड़ी कार्यवाही, 110 नई बाइक जप्त और 1500 गाड़ियों पर पेनल्टी स्क्रिप्ट में आरटीओ को कई जगह आईटीओ लिखा हुआ है, और भी गलतियां हैं, पूरी तरह से पढ़ कर ही लगाना
बाइट – जितेंद्र सिंह रघुवंशी , आरटीओ ,इन्दोर
इंदौर – इंदौर आईटीओ के द्वारा आज एक साथ कई जगह पर छोटे ऑटो डील पर कार्रवाई की गई बता दें इंदौर आईटीओ को कई बार शिकायतें मिल रही थी कि इंदौर शहर में छोटे ऑटो शोरूम लगातार बिना अनुमति संचालित हो रहे हैं तथा इसी शिकायत के बाद इंदौर आईटीओ ने आज सुबह एक साथ कई जगह पर कार्रवाई को अंजाम दिया कार्रवाई के दौरान इंदौर आईटीओ ने शहर के पांच छोटे अल्टो शोरूम पर कार्रवाई की तकरीबन 110 से अधिक वाहनों को जप्त किया वही कार्रवाई के दौरान इन सभी नए वाहनों पर इंदौर आईटीओ ने कार्रवाई की और प्रत्येक गाड़ी पर 15000 की पेनल्टी लगाई बतादे इंदौर आईटीओ को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इंदौर शहर में छोटे ऑटो शोरूम लगातार बिना अनुमति संचालित हो रहे हैं अतः इसी शिकायत के बाद एक साथ इंदौर के विजय नगर भमोरी वह गोरी नगर के छोटे शोरूम पर कार्रवाई की गई और उनके दस्तावेज चेक किए गए अनियमितताएं सामने आई जिसके बाद आईटीओ विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया।