इंदौर
एमपी पीएससी परीक्षा में भील जाती को लेकर पूछे गए प्रश्न पर बढ़ा बवाल, अब जय आदिवासी युवा संगठन की शिकायत पर इंदौर के अजाक थाने में एफआईआर दर्ज
बाईट – रविराज बघेल, जिला अध्यक्ष जयस इंदौर
इंदौर – एमपी पीएससी परीक्षा में भील जनजाति को लेकर पूछे गए सवाल पर बवाल लगातार बढ़ते जा रहा है। इस मामले में अब जय आदिवासी युवा संगठन याने जयस की शिकायत पर इंदौर के अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण थाने पर एमपी पीएससी पदाधिकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। जयस के जिला अध्यक्ष रविराज सिंह बघेल और अन्य परीक्षार्थियों की शिकायत पर अजाक पुलिस ने एमपी पीएससी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल एमपी पीएससी परीक्षा में भील जनजाति को लेकर विवादित सवाल पूछा गया था जिसे लेकर आदिवासी संगठनों ने पीएससी पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अब जयस की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।