इंदौर की इंद्रप्रस्थ फूड, रजत एंटरप्राइजेज, प्रकाश ओवरसीज, पवन इंडस्ट्रीज के यहां मुंबई कस्टम टीम के छापे, काबुली चने में एक्सपोर्ट इंपोर्ट का खेल कर करोड़ों की टैक्स चोरी, किसानों को भी दाम गिराकर भारी चूना, प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर कार्यवाही
बाईट -मुकेश बंसल ( काबुली चना व्यापारी )
इंदौर – मध्य प्रदेश में चने के मुनाफाखोर ,काला बाजारी गिरोह की बड़ी करतूत सामने आई है ।किसानों के खून पसीने से उपजे काबुली चने पर कुछ बड़े व्यापारियों ने एक्पोर्ट-इम्पोर्ट के नाम पर अरबों रुपये की मुनाफाखोरी का बड़ा कारोबार किया है जिसकी विस्तृत शिकायत ‘श्री कंसलटेंसी’ से जुड़े निखिल अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीएफटी में की गई थी इसी शिकायत का असर हुआ और करोड़ो की टेक्स चोरी करने वाले इंदौर के कारोबारियों के यहाँ मुंबई कस्टम विभाग की टीम पहुँची है
इंदौर की रजत इंटरप्राइजेज जिसके मालिक रजत साडा आशीष कुमार मुकेश कुमार के मालिक मुकेश बंसल प्रकाश ओवरसीज़ के मालिक संजय जैन सहित इन्द्र प्रस्त फूड प्राइवेट लिमिटेड दीलीप देवासवाल पवन इंडस्ट्री के रमेश मित्तल सहित अन्य कारोबारियों के यहाँ अलग अलग 10 से ज्यादा टीमें कारवाही कर रही गौरतलब है कि यह कारोबारी रसियन कबाली जो इमपोर्ट किया है जीस पर 77 प्रतिशत ड्यूटी है अगर रिएक्सपोर्ट करने के नाम पर इम्पोर्ट कर टेक्स बचा लिया और उसे इंडिया में ही बेच दिया क्यों कि वह माल जो इंदौर आया ही नही उसे व्यपारियो ने रिएक्सपोर्ट किया ऐसा पूरे मध्य प्रदेश से किया गया है क्यों कि जो माल एक्सपोर्ट हुआ उसका काउंट (28,
.3 ग्राम एक औंस )में 44 ,46 दाने आते है वह एक्सपोर्ट कर दिया गया। और जो इम्पोर्ट हुआ रसियन चना उसका 90 काउंट होता है इसी तरह इम्पोर्ट कर देश के किसानों के चने के भाव कम किये गए जिससे किसानो को नुकसान हुआ वही इस टेक्स भी बचा लिया गया और खराब क्वॉलिटी के चने का बेसन बनाकर ऊँचे दाम पर बाजार में बेचा गया इस दौरान अधिकार्यो ने तो मीडिया को कुछ नही बताया लेकिन फैक्ट्री मालिक ने जरुर अपनी बात रखी