इंदौर
हंस ट्रैवल्स की स्लीपर बस में मिली लाश, जोधपुर से इंदौर आ रहे व्यक्ति कि संदिग्ध अवस्था में बस के अंदर मिली लाश
बाईट – परिजन
इंदौर – इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले 45 वर्षीय कमलेश गुर्जर की जोधपुर से इंदौर आते समय हंस ट्रेवल्स की बस में संधिग्त अवस्था में मौत हो गई जब बस इंदौर आकर रुकी और बस कर्मचारी बस की सफाई कर रहा था उसी दौरान कमलेश की मृत अवस्था में लाश स्लीपर केबिन में देख तुरंत बस मैनेजर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने बस को एम वय अस्पताल लेजाकर शव को बस से उतराकार मोस्मार्टम के लिए भेजा म्रतक एक इंदौर की एक कंपनी में काम करता था फिलहाल में अब कमलेश की मौत का खुलाशा पोस्मार्टम होने के बाद ही होगा