इंदौर क्राइम ब्रांच ने गांजा गिरोह को भारी मात्रा में गांजे सहित गिरफ्तार किया, 23 लाख का गांजा बरामद, शहर के युवाओं की नसों में घोल रहे थे नशा
बाईट – सूरज वर्मा एसपी इन्दोर
इंदौर – इंदौर क्राइम ब्रांच वाह भंवरकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो इंदौर में बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई कर रहे थे इन आरोपियों से 110 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 23 लाख रुपए आंकी गई है।
तस्वीरों में नजर आ रहे यह वह आरोपी है जो इंदौर के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई कर रहे थे दरअसल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भवर कुआं थाना क्षेत्र के पालदा में दो युवक आने वाले हैं जिनके पास बड़ी मात्रा में गांजा है मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा वह तलाशी में इनके पास से गांजा बरामद हुआ आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह खुद गांजे का उत्पादन करते हैं व इंदौर सहित धार सीहोर उज्जैन व आसपास के क्षेत्रों में गांजा सप्लाई करते हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।