चार लाख का बैटरी बनाने का सामान ले उड़े बदमाश, लसुडिया क्षेत्र में फैक्ट्री गोदाम के ताले तोड़ किया हाथ साफ, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
बाईट। ब्रजेश यादव
इंदौर – इंदौर में एक बार फिर देर रात बदमाशों ने एक गोडाउन को निशाना बनाते हुए गोडाउन के अंदर से लगभग ₹400000 की बैटरी का री मटेरियल माल लेकर फरार हो गए हैं जब मालिक सुबह पहुंचा और ताले टूटे देख तो घटना की जानकारी लगी जहां पर बदमाशों की यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए तीन से चार बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नजर आए हैं पुलिस फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित बैटरी बनाने के गोडाउन में बृजेश यादव यहां से बैटरी का कामकाज संचालित करते हैं जहां पर देर रात दो से तीन बदमाशों ने गोडाउन के ताले तोड़कर गोडाउन के अंदर से बेटरी बनाने का कच्चा माल लेकर फरार हो गए या पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुए जिसमें बदमाश एक गाड़ी से आए हैं और उसमें माल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं फिलहाल में फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है