इंदौर
मनावर मोब लिंचिग से बचकर निकले पीड़ित ने सुनाई आपबीती, बोला झाड़ी में बचकर पहाड़ी पार कर पहुंचा दूसरे गांव वरना नहीं बचती मेरी जान, विधायक सोनकर भी पहुंचे पीड़ितों के घर हाल जानने
इंदौर – धार जिले के मनावर में मॉब लिंचिंग की घटना में जहां भीड़ के हमले का बच्चा चोरी के आरोप में शिकार हुए घायल जगदीश ने कहा है कि पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही है पुलिस थाने को हम गांव में जाने का कहकर निकले थे लेकिन पुलिसकर्मी विवाद में मूकदर्शक बने रहे तो वहीं किसी ने भी कोई मानवता व वाली पहल नहीं दिखाई जिससे कि या घटना नही होती अगर कोई ग्रामीण मदद कर देता तो ना किसी की जान जाती नहीं हमला हो पाता कमलनाथ सरकार को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए तो वहीं मृतक गणेश के परिजनों ने कमलनाथ सरकार से गुहार लगाई है कि जिन मजदूरों ने पैसा लेने बुलाया था उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा की मांग की है