इंदौर
दवा फैक्ट्री में 14 वर्षीय बाल मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों का हंगामा, एक तो प्रतिबंधित बाल मजदूर ऊपर से लापरवाही, बाणगंगा क्षेत्र के सांवेर रोड की घटना
इन्दौर – बाणगंगा थाना क्षेत्र के साँवेर रोड दवा फेक्ट्री में काम करने वाले 14 वर्षीय बच्चे को लगा करंट , करंट लगने से बच्चे की हुई मौत , परिजनों का आरोप फेक्ट्री सञ्चालक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा , पुलिस जुटी जांच में।