सराफा क्षेत्र में सरिए के हमले से घायल हुए मज़दूर की इलाज के दौरान मौत, देर रात सोते समय बदमाश ने किया था हमला, गिरफ्तार बदमाश पर हत्या कि धारा बढ़ाएगी पुलिस
बाईट – बेटा
बाईट – पी एल सुनेरिया, जांच अधिकारी
इंदौर – इंदौर सराफा थाना क्षेत्र के नलिया बाखल में पिछले दिनों सोते समय मनोज वर्मा नामक व्यक्ति पर अजीत नामक बदमाश ने देर रात लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था जहां आज उपचार के दौरान मनोज वर्मा की अस्पताल में मौत हो गई तो वहीं पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था फिलहाल में पुलिस आरोपी पर 302 की धारा में एक ओर मुकदमा दर्ज करेगी।
इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र के नलिया बाखल में मजदूरी करने वाला मृतक मनोज वर्मा देर रात हो जाने के चलते नलिया बाखल मजदूर चौक में ही सो गया था लेकिन आरोपी अजीत ने लोहे की रॉड से उसको गंभीर रूप से सर पर वार कर घायल कर दिया था जहां पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी और स्थिति के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मनोज वर्मा की हालत काफी गंभीर थी उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।