इंदौर
कम पैसे में मरिजो को एम्बुलेंस में लेजाने के विरोध में एम्बुलेंस माफिया ने एम्बुलेंस कर्मियों पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया
बाईट जाँच अधिकारी थाना संयोगिता गंज
इंदौर – इंदौर के एम् वय अस्पताल में फिर एक बार मरीजों को कम ज्यादा रूपए के भाड़े में छोडने को लेकर विवाद सामने आया हे जहा फिर दीपक नामक एम्बुलेंस चालक ने साथी एम्बुलेंस के दो लोगो पर हतियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया जिससे की घायल इमरान और शानू को सर में गहरी चोट आई हे जिनका उपचार एम् वय अस्पताल में जारी हे वही ऍम वय अस्पताल में फिर से एम्बुलेस चालकों का विवाद सामने आया हे वही हमला वॉर दीपक ने इस से पहले भी अफसर नामक एम्बुलेंस चालक को चाकू मारे थे फ़िलहाल में अब पुलिस हमला करने आरोपियों की तलाश कर रही हे