इंदौर
जीएसटी रिटर्न में तकनिकी खराबी से लग रहा विलम्ब शुल्क
इंदौर – जीएसटी में एनुअल रिटर्न जीएसटीआर – 9 व ९ सी ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण में आ रही तकनिकी एव पोर्टल सम्बंधित कठनाईयो को बुधवार को टेक्स प्रेक्टिसुनर्स एसोसिएसन ने काली पट्टी बंद कर विरोध किया। सभी एसोसिएसन के सदस्य कर आयुक्त राग्वेंद्र सिंह से भी मिले और उन्हें ज्ञापन सोपा। अश्विन लखोटिया, अमित दवे, एके लखोटिया ने बताया, बड़ा करदाता वर्ग निर्धारित समय सिमा 7 फ़रवरी तक वार्षिक रिटर्न व आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने ने वचित हो रहा है। अब उन्हें हर दिन 200 रुपए के हिसाब से विलम्ब शुल्क अदा करना पड़ रहा है।