सड़े हुए पुराने सामान से बन रहे थे नामी कंपनी के मसाले, फैक्ट्री की हालत देख उड़े खाद्य विभाग के भी होश, क्राइम ब्रांच की टीम के सहित मारा छापा और बत्तीस धाराओं में दर्ज किया मामला, देवगुराडिया में है फैक्ट्री
बाईट – मनीष स्वामी ,अधिकारी , खादय विभाग, इन्दौर
इंदौर – मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के अनुसार मिलावट खोरो और विभिन्न तरह के माफियाओं के खिलाफ अलग-अलग विभाग संयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसी एक कार्रवाई मसाला कारोबारी के खिलाफ इंदौर नगर निगम खाद्य विभाग और इंदौर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से की. कार्रवाई के तहत बड़ी मात्रा में अनियमितताएं पाई गई।
क्राइम ब्रांच ,खाद्य विभाग और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंदौर के देवगुराडिया क्षेत्र स्थित एक मसाला की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान वहां पर कई तरह की अनियमितताएं तीनों विभागों को नजर आईं. जिसके बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. बता दें जिस जगह पर फैक्ट्री संचालक विभिन्न मसालों को बनाने का काम कर रहा था, वहां पर कई तरह की अनियमितताएं थीं. वहीं जिन थैलियों या ब्रांड की थैलियों में मसालों को पैक किया जा रहा था, उसमें भी कई तरह की अनियमितताएं मिलीं.इन अनिमितताओं को देखते हुए इंदौर खाद्य विभाग ने धारा 32 के अनुसार कार्रवाई की. वहीं नगर निगम ने भी विभिन्न धाराओं में कंपनी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
बता दें इंदौर क्राइम ब्रांच, खाद्य विभाग, नगर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि देवगुराडिया स्थित मसाला कंपनी में विभिन्न तरह की अनियमितताएं की जा रही हैं. उसी शिकायत के बाद एक साथ तीनों विभागों ने फैक्ट्री पर छापा मारा और कार्रवाई को अंजाम दिया।