शामली पुलिस – IPS अजय कुमार ने लागू करी अनोखी FORTY POINT RANKING SYSTEM, देश भर की पुलिस के लिए एक नयी सीख
अजय कुमार ने भारतीय न्यूज़ के साथ साझा किया नया फार्मूला
उत्तर प्रदेश , जिला श्यामली। श्यामली SP IPS अजय कुमार ने लागू करवाई 40 पॉइंट परफॉरमेंस मॉनिटरिंग सिस्टम जिससे सभी दरोगाओं को विभिन्न उपलब्धियों के हिसाब से पॉइंट्स दिए जाएंगे।
SP अजय कुमार ने भारतीय न्यूज़ को जानकारी दी की अब गोल मोल जवाब नहीं चल पायेगा। सभी को काम करना होगा और निरन्तर करना होगा और
लगातार दो बार न्यूनतम स्कोर करने वाले को तथा 50% से कम स्कोर करने वाले को थाना/चौकी से हटना होगा।
इस प्रकार की रेटिंग सिस्टम अक्सर बड़ी प्राइवेट कंपनियों में लागू किया जाता जो को बहुत ही प्रभावी सिद्ध होता है , बता दे की IPS अजय कुमार ने भारीतय पुलिस सेवा में आने से पहले सात वर्ष तक बड़ी प्राइवेट कंपनियों में नौकरी की और उनकी आखरी पोस्टिंग दुबई में थी जिसे उन्होंने छोड़ा और पहले ही एटेम्पट में IPS क्लियर किया।
अजय कुमार ने भारतीय न्यूज़ के संपादक डॉ सौरभ माथुर के साथ साझा किया नया फार्मूला