इंदौर
कमलनाथ सिंधिया का कलह खुल के आया सामने, कमलनाथ के घर से समन्वय समिति की बैठक छोड़ निकले सिंधिया तो कमलनाथ पत्रकारों पर सिंधिया के सड़कों पर उतरने वाले सवाल से इतने बिफरे की अपनी गाड़ी की खिड़की बंद करते वक्त दबा दिया हाथ
भोपाल। कमल नाथ के घर से समन्वय समिति की बैठक छोड़कर बाहर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया तो कमलनाथ अपने आवास से बाहर निकले तो मीडिया ने सिंधिया को लेकर उनसे सवाल पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क पर उतरने की बात कर रहे हैं जिसके जवाब में मुख्यमंत्री बिफरे हुए लहजे में जवाब देते हुए कहा,तो उतर जाएं और जल्दबाजी में अपनी गाड़ी का शीशा चढ़ा लिया जिसने सवाल पूछ रहे पत्रकार का हाथ दब गया, सिक्योरिटी में लगे अफसर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया।