इंदौर
कुख्यात भूमाफिया चम्पू अजमेरा के पिता पवन अजमेरा गिरफ्तार, लसुडिया टी आई संतोष दूधी ने अपनी टीम के साथ कालिंदी कुंज क्षेत्र से छापा डाल किया गिरफ्तार
इंदौर – कुख्यात वांछित भू माफिया चंपू अजमेरा के पिता पवन अजमेरा को लसूड़िया पुलिस ने टीआई संतोष दूधी की टीम ने लसूडिया क्षेत्र के ही कालिंदी कुंज क्षेत्र से आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि पवन अजमेरा किसी रिश्तेदार व मिलने वाले के यहां आया हुआ है व जल्द ही भागने की फिराक में है इसकी सूचना मिलते ही खुद टीआई ने अपने स्टाफ के साथ छापा मार चंपू अजमेरा को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें भू माफिया चंपू अजमेरा और उसके भाई ने इंदौर के कलोद क्षेत्र में फोनिक्स टाउनशिप में प्लॉट के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी करी थी, पिछले 1 हफ्ते में भू माफिया मामले में यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है।