इंदौर
नए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे इंदौर, मीडिया ने CAA के ख़िलाफ़ कई प्रदेशों द्वारा लाए गए प्रताव पर पूछे सवाल, बोले लोकतांत्रिक देश है, सभी सदनों को पारित करने का अधिकार
बाईट : ओम बिड़ला, लोकसभा स्पीकर
इंदौर – इंदौर पंहुचे लोकसभा स्पीकर से जब मिडिया द्वारा पूछा गया कि कई राज्य caa के खिलाफ प्रस्ताव ला चुके तेलंगाना ने भी सोचा है कि प्रस्ताव लाएंगे उस पर कहा कि देश मे लोकतांत्रिक व्यवस्था है ओर इस लोकतंत्र के अंदर संविधान में सभी सदनों को अपने अपने बिल पारित करने का अधिकार होता है कई कानून केंद्र की सूची में कई राज्य की सूची में ओर इसीलिए सभी को अपना अपना सदन के अंदर क़ानून पारित करने का अधिकार है ओर जिसकी आप चर्चा कर रहे है संसद के अंदर उसकी चर्चा हुई संवाद हुआ है बातचीत हुई मतविभाजन भी हुआ है ओर लोकतंत्र की हमारी यह विशेषता है कि हमारे यह हर विधेयक पर चर्चा होती है सहमति ओर असहमति भी होती है लेकिन बहुमत से जो बिल पारीत हो जाता है सरकार उसपर कानून बनाने पर काम करती है !