बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी पहुंचे इंदौर, सफाई देख कर इतने दंग हुए की पहुंच गए स्मार्ट सिटी के ऑफिस
indore – बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशिल मोदी आज स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे, यहाँ उन्होंने नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर किये काम पर अधिकारीयों से चर्चा की| इस दौरान उन्होंने इंदौर में स्वच्छता को लेकर किये गए कामो की जमकर तारीफ़ भी की| उनके साथ गुड़गांव की महापौर और निगम आयुक्त भी मौजूद रहे, जिन्होंने अधिकारीयों से मिली जानकारी से प्रभावित होकर इंदौर के कामो को अपने शहर में लागू करने की बात कही| दरअसल, देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा तीन बार हासिल कर हैट्रिक लगाने वाला इंदौर शहर इस बार स्वच्छता का चौका लगाने को आतुर है, वही शहर की स्वच्छता का ये आलम है कि देश के साथ विदेशों से आने वाले लोगों को इंदौर की सफाई आकर्षित करती है| अब तक कई दल इंदौर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले चुके है, वही आज निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये बिहार के उपमुख्यमंत्री ने भी इंदौर के स्वच्छता कामो को जानने की इच्छा जताई, जिसके चलते वह अधिकारीयों से मुलाकात करने स्मार्ट सिटी ऑफिस पहुंचे, जहाँ उनकी अगवानी महापौर मालिनी गौड़ ने की| अलग अलग शहरों से आये इन जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा सेग्रीगेशन, कचरा निस्तारण और बायो मिथेन प्लांट से जुड़ी जानकारियां ली|
बाइट – सुशिल मोदी, उपमुख्यमंत्री, बिहार