सरकार कुछ नहीं कर रही,इसलिए सिंधिया कह रहे वे सड़क पर उतरेंगे : शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज नेमंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्वकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल
रही जुबानी जंग को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंनेकहा कांग्रेस के घर में आग उसी के चिराग(सिंधिया) से लगी है। प्रदेश सरकार कुछ नहीं
कर रही, इसीलिए सिंधिया कह रहे हैं कि दबपर उतरेंगे।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जनता से किएवादे पुरे नहीं कर रही। किसान,शिक्षक, युवा सभीपरेशान हैं। यह बात भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेसनेता सिंधिया कह रहे हैं। जिन वादों को लेकरसरकार बनी,उनमें से कोई पूरा नहीं किया। उलटाभाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री रहे शिवराजसिंहचौहान की योजनाएं भी बंद कर दी गईं। मैं मानता हूं कि मुख्यमंत्री कमलनाथ दबाव के मुख्यमंत्री है,बे आसानी से किसी के भी दबाव में आ जाते हैं।अभी तक राज्य सरकार की असफलता पर हमारी पार्टी ही दमदारी से बात रखती थी। अब खुद कांग्रेस नेता रख रहे हैं। इससे साफ है कि सालभर में भाजपा ने जो मुद्दे उठाए, वे सही थे।