सांवेर स्थित फैक्ट्री में बायलर फटा, पास ही की स्क्रैप फैक्ट्री ने भी पकड़ी भीषण आग, करीब दर्जन भर दमकलों ने कि आग पर काबू पाने की कोशिश
बाइट – एसपी फायर ,इन्दौर
बाइट – फेक्ट्री संचालक
इंदौर – इंदौर के सांवेर रोड स्थित पेशियों में आगजनी की घटना सामने आई बता दे घटना आज सुबह की है सांवेर रोड पर स्थित पावर एसी में बॉयलर फटने के बाद वहां पर आगजनी की घटना है और जैसे ही बॉयलर फटा पास ही में मौजूद एक स्क्रैप की भी फ़ैक्टरी उस आगजनी की चपेट में आ गई और देखते ही देखते दोनों फैक्ट्री मैं पूरे क्षेत्र में धुआँ ही धुआँ कर दिया और जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना दमकल की टीम को लगी तो बड़ी संख्या में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए बता दे 10 दिन करो कि माध्यम से पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्क्रैप की पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई फिलहाल दमकल की टीम ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया भाई इस पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई फिलहाल कितने का नुकसान हुआ इस पूरे ही मामले की जांच दमकल विभाग के द्वारा की जा रही है।