आदिवाशियो की समस्याओ से प्रदेश के मुखिया को अवगत कराऊंगा। इंजी.पसन्न अहिरवार
इंदौर – पुनीत सागर जतारा बुंदेलखंड टीकमगढ़ के आदिवासियों की क्या स्थिति है यह तब पता चलती है।जब उनके बीच कोई पहुंचता है। ऐसा ही कुछ जतारा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलगाय में देखने को मिला हैं।वहां के आदिवासी परिवार किस प्रकार से जीवन यापन कर रहे हैं। तब पता जब समाजसेवी इंजी. प्रसन्न अहिरवार वहां पहुंचे और आदिवासियों के हाल जाने बृजेश आदिवासी ने बताया की हमारे यहां नालिया ना होने के कारण यहां पानी का भराव रहता है। जिससे हम लोग बीमार हो रहे हैं। एक महिला आदिवासी ने बताया यहां पर ज्यादातर परिवार कुपोषण के शिकार है। जिस पर समाजसेवी श्री अहिरवार ने कहा प्रदेश के मुखिया का सपना है कि प्रदेश कुपोषण मुक्त हो तो मैं इस संबंध में जल्द ही प्रदेश के मुखिया को अवगत कराऊंगा साथ ही मेरे द्वारा जल्द ही आपके गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। वही ग्रामीण राजेश आदिवासी ने बताया कि हमारे यहां हैंडपंप ना होने के कारण हम लोग पानी के लिए गर्मियों के मौसम में इधर-उधर भटकते हैं हमारे द्वारा कई बार ग्राम पंचायत को भी लिखित में आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा आज तक कोई हैंडपंप की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जिस पर इंजी. प्रसन्न अहिरवार ने कहा जल्द ही मैं इस मामले में भी प्रशासन को अवगत करूंगा और मांग भी करूंगा कि आपके यहां हैंडपंप की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता राजकुमारी जैन, अभिषेक ठाकुर, कुणाल आदिवासी, अंकुल अहिरवार, मनोज अहिरवार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।