अब आयुर्वेदिक दवा के नाम पर लाखों की ठगी, विजनगर क्षेत्र में दवाइयों की डीलरशिप पूरे देश में बांटने के लिए खोल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में भंडा फूटा
इंदौर – इंदौर पुलिस लगातार धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक लगातार आयुर्वेदिक दवाइयों की डीलरशिप देने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहा है शिकायत के आधार पर क्राइमब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
इंदौर क्राइमब्रांच को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग आयुर्वेदिक दवाइयों की डीलरशिप उपलब्ध करवाने के नाम पर लोगों से जमकर पैसा ऐठ रहे हैं इसी शिकायत के आधार पर इंदौर क्राइमब्रांच ने एक योजना बनाई और योजना के आधार पर विजय नगर क्षेत्र में आयुर्वेदिक दवाइयों की डीलरशिप उपलब्ध करवाने वाले की धरपकड़ शुरू की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो उसका कहना था कि आरोग्य आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड को आरोग्य ऋषि नामक संस्था बनाकर लोगों से जमकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उसने काल सेंटर इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में बनाया हुआ था और काल सेंटर के आधार पर वह देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आयुर्वेदिक दवाइयों की डीलरशिप देने की बात करते और लोगों से लाखों रुपए किया करते थे इस तरह से पकड़े गए युवक ने तकरीबन 40 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है वहीं पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है वही जिस ऑफिस से बैठकर यह धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे उस ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पुलिस ने जबकि है वही कंप्यूटर व सीपीयू पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए जप्त की हैं इसी के साथ पकड़े गए युवक के बैंक एकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं इंदौर क्राइम ब्रांच का मानना है कि ठगी की वारदात करोड़ों में हो सकती है जिसकी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है वहीं पकड़े गए आरोपी ने चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा आदि प्रदेशों में रहने वाले लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया और उनसे बड़ी मात्रा में लाखों रुपए ऐठ लिए।