इंदौर पुलिस ने वाट्सएप नंबर को ट्रेस मनचले को घर से दबोचा, महिला को अश्लील वाट्सएप कॉल व मेसेज भेज रहा था
बाईट- नेहा जैन, एसआई भंवरकुआं थाना
इंदौर – इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने एक मनचले व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो कि इंटरनेट से 11 डाउनलोड करने के बाद लगातार महिला को व्हाट्सएप कॉलिंग व चैटिंग के माध्यम से परेशान कर रहा था पुलिस ने मनचले युवक को पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया।
जी हां अगर इंटरनेट का सही उपयोग किया जाए तो यह कई कामों में आ सकता है लेकिन कुछ मनचले वह बदमाश इसका उपयोग गलत कामों में भी करते हैं जिसमें वह खुद ही उलझते हुए नजर आते हैं ऐसा ही मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां पर एक अखिलेश नामक मनचले युवक द्वारा लगातार महिला को इंटरनेट कॉलिंग कर परेशान किया जा रहा था जब महिला ने इंटरनेट कॉलिंग को उठाना बंद कर दिया तो मनचले युवक ने महिला को व्हाट्सएप पर अश्लील बातें चैटिंग करना शुरू कर दी महिला जब इन सभी चीजों से परेशान होने लगी और फिर महिला ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तत्काल पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए व्हाट्सएप नंबर के आधार पर रेसिंग कार आईपी एड्रेस के माध्यम से मनचले युवक का एड्रेस ट्रेस कर लिया और उसी के घर पर जाकर दबिंग दे दी जहां पर मनचला युवक पकड़ा गया पूछताछ में मनचले युवक ने पुलिस को कई चौकाने वाले जवाब दिए हैं जिसमें उसने बताया कि उसने इंटरनेट के माध्यम से एक ऐसी ऐप डाउनलोड कर ली थी जो इंटरनेट कॉलिंग किया करता था और अपना नंबर भी नहीं जाता था इसी से महिला को वह लगातार परेशान कर रहा था लेकिन वह चैटिंग करने के बाद इंटरनेट के जाल में फंस गया और इंटरनेट के माध्यम से ही पुलिस ने उसे धर दबोचा फिलहाल मार पकड़ाया मनचला पुलिस की है हिरासत में सलाखों के पीछे हैं और उसकी इन घिनौनी हरकतों के चलते वह एक संगीन अपराधी बन गया है।