इंदौर
भूमाफिया बॉबी छाबड़ा को उसकी रीजनल पार्क नर्सरी पर लेकर तलाशी लेने पहुंची पुलिस, कल करेंगे कोर्ट में पेश
बाईट। अनिल चौहान थानां प्रभारी
इंदौर – इंदौर रावजी बाजार पुलिस ने भू माफिया बॉबी छाबड़ा को लेकर बॉबी छाबड़ा की रीजनल पार्क नर्सरी पर तलाशी के लिए लेकर पहुंची थी जहां पर बॉबी छाबड़ा की नर्सरी से पुलिस ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है रावजी बाजार पुलिस को पुना रिमांड मिला था जहां कल बुधवार को बॉबी छाबड़ा को कोर्ट में पेश करेगी फिलहाल में अभी छाबड़ा के 2 साथी अभी भी रावजी बाजार में अपराध पंजीबद्ध के बाद फरार चल रहे हैं।