घर घर कंबल बेचने के बहाने रेकी करते फिर चोरी कर उड़ा लेते सोना, गोल्ड लोन से उड़ाते मज़े की ज़िन्दगी, भवर कुआं पुलिस ने किया पूरे गिरोह का भंडाफोड़
बाईट। महेश चंद्र जैन। एसपी
इंदौर – इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी चाबी बनाने या कंबल बेचने तो विकलांग बनकर पहले सूने घरों की रेकी करते थे फिर उनको रात के अंधेरे में अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे और चोरी किए गए जेवरात को बैंक में जमा कर वहां से गोल्ड लोन लेकर अपने शौक या नशा करते थे फिलहाल में पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने चोरी की शंका में तीन युवकों को अपनी हिरासत में लिया था जहां पुलिस को पूछताछ में सफलता हासिल हुई वहीं उसके बाद एक अन्य साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया या सभी चारों आरोपी घरों की पहले अलग अलग तरीके से रेकी करते थे फिर उनको अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से चोरी किए गए जेवरात को बैंक में जमा कर देते थे और वहां से गोल्ड लोन लेकर अपना शोक नशा मौज मस्ती करते थे वहीं पुलिस अब बैंक के मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है वहीं पुलिस ने आरोपियों से ₹14 लाख का माल जब्त तक किया है।