पुलिस के होली कार्यक्रम में व्यस्त होने का फायदा उठाया बदमाशों ने, जूनी इंदौर में चार बदमाशो ने सरे बाज़ार, बीच चौराहे मारे चाकू
इन्दौर पुलिस जहा एक और होली का जश्न बना रही थी वही दूसरी ओर बादमाश शहर में उत्पात मचा रहे थे और ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के जूनि इन्दौर थाना क्षेत्र में जहा एक युवक पर बादमाशो ने चाकू से हमला किया और गम्भीर घायल कर फ़रार हो गए फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है
घटना जूनि इन्दौर थाना क्षेत्र के बाबू नगर चौराहे की बताई जा रही है , बताया जा रहा है चार युवक ने योजना बद्ध तरीके से क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे मुकेश पर चाकुओं से हमला किया और वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए ,इसी के साथ बताया जा रहा है कि मुकेश क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है और मुकेश ने पहले चारो युवको में से किसी एक को मारा और उसका का बदला लेने के लिए चारो युवक मुकेश के पास पहुचे और ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वार युवको ने मुकेश पर चाकुओं से किये और वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए।
घटना को अंजाम देने वाले युवको के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।