कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला निजी कार्यक्रम में पहुंचे इंदौर, प्रेस से बोले सभी 121 विधायक हमारे साथ हैं, सिंघिया जिनके गुट के विधायकों ने उन्हें राज्यसभा में भेजने के लिए साथ दिया था न ही भाजपा में जाने के लिए
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार संकट के चलते काँग्रेश ने सभी अपने विधायकों को जयपुर मैं रखा है उसमें से एक विधायक संजय शुक्ला इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक हैं जो कि निजी कार्यक्रम में इंदौर आए जब हम से बात की गई तो उन्होंने आने की वजह बताया मेरे परिवार में मेरी माँ की 6 माह की बरसी है इसी में आया हूँ कमलनाथ जी ने कहा है आप जाओ
सभी विधायक हमारे साथ है 84 जयपुर में है बाकी सभी काम मे लगे हुए है हमारे विधायक 121 है और 121 ही रहेंगे
लगातार सभी से बात हो रही है में कह रहा हूँ सिंधीया जी को राज्य सभा भेजने के लिए सभी ने साथ दिया था आज सभी कांग्रेस के साथ है उन सभी कांग्रेस के विधायको के मोबाइल क्यों बंद है यह बताए बिजेपी के नेता
आज मध्य वती चुनाव हो तो हमारे विधायक ज्यादा जीत कर आएंगे
सिंधिया जी वरिष्ठ नेता है कई वरिष्ठ जा चुके है क्या हुआ उनका
दिग्विजय सिंह ने सरकार चलाई है बीजेपी वाले भ्रमित कर रहे है आपस मे लड़े सब साथ है मुझे कोई आफर नही आया है सभी को मालूम है यह कांग्रेस का है आज ही वापस चला। जाऊंगा
ज्योत्रादित्य के सीएम वाले चेहरे पर कहा कि सीएम के लिए आलाकमान जो चहरा तय करे वही होता है !
बाईट -संजय शुक्ला (इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 कांग्रेस विधायक)