धर्म के नाम पर आडंबर – भाजपा नेताओं ने सुर्ख़ियों में आने के लिए खजराना गणेश मंदिर में भगवान और उनके वाहन को पहनाए मास्क, जो सबके रक्षक हैं, क्या उन भगवान को भी ज़रूरत है कोरोना से बचने की ?
बाइट – सतपाल भट्टजी, पुजारी
बाइट – मनीष चैकसे, भाजपा नेता
इंदौर – कोरोना का कहर दुनियाभर में लोगों को डरा रहा है। इसी कड़ी में खजसराना गणेश मंदिर पर भी कोरोना से बचाव के लिए भाजपा नेताओं ने मास्क बांटे। खजराना गणेश को भी मास्क पहनाया गया और उनके वाहन चूहे ने भी मास्क पहना। भगवान ने मास्क पहना तो भक्त कैसे अछूते रहते। वहां दर्शनार्थियों को भी मास्क पहनाए गए।
वीओ – विघ्नहर्ता गणेश कोरोना वायरस रूपी विघ्न को हर लें, ऐसी प्रार्थना लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष चैकसे सहित अन्य खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां पुजारी सतपाल भट्ट की मौजूदगी में पहले गणपति बप्पा को मास्क पहनाया गया। उसके बाद उनके वाहन चूहे को भी भाजपाइयों ने मास्क पहनाया।
भगवान ने मास्क पहन लिया तो उनके दर्शन करने आने वाले भक्तों को भी मास्क पहनाया गया। पुजारी के साथ भाजपाइयों ने कोरोना से बचने के लिए सभी से मास्क पहनने की अपील की। भक्तों में निःशुल्क मास्क बांटे गए। कोरोना वायरस रूपी विघ्न दूर हो विघ्नहर्ता गणेश को भेंट किया मास्कगणपति संग उनके वाहन चूहे ने भी पहना मास्क खजराना गणेश मंदिर में भक्तों को बांटे गए मास्क