इंदौर
कलेक्टर ने इंदौर आने वाले सभी यात्रियों की चिकित्सा जांच के दिए आदेश, अब रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी होगी स्क्रीनिंग, कोचिंग क्लास के साथ अब हॉबी क्लासेस व ट्यूशन भी रखने होंगे बंद
इंदौर – कोरोना बीमारी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने आदेश जारी कर अब एयरपोर्ट के साथ बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर भी बाहरी राज्यों से आए हुए व्यक्तियों की मेडिकल जांच करने के आदेश दिए हैं।
साथ ही कलेक्टर ने सभी कोचिंग क्लासेस के साथ-साथ ट्यूशन को हॉबी क्लास अथवा इंदौर के सभी मॉल की दुकाने भी बंद करने के आदेश दिए हैं हालांकि ग्रॉसरी जनरल स्टोर को पूरे साफ-सफाई के साथ खुले रखने को भी कहा है।
प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसी भी प्रकार से इंदौर शहर में संक्रमण नहीं पहुंचना चाहिए।