ब्रेस्ट सर्जरी के नाम पर युवती से छेड़छाड़ का मामला निकला झूठा, ख़ुद शिकायतकर्ता युवती गायब, डॉक्टर को धमका कर ब्लैकमेल कर रही थी
इंदौर। कुछ माह पहले इंदौर के मर्म क्लीनिक डॉ अमित पर छेड़छाड़ का आरोप गलत साबित हो चुका है वह पुलिस ने 10 की हुई रिपोर्ट खारिज कर दि है।
हालांकि इस पूरे मामले में आरोप लगाने वाली महिला पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर है, युवती ने डॉ अमित पर यह आरोप लगाया था कि जब वह उसके क्लीनिक में ब्रेस्ट सर्जरी के लिए गई थी तब डॉ अमित ने उससे अश्लील हरकत की, उस समय युवती ने मीडिया को बुलाकर डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसकी शिकायत डॉक्टर ने ब्याई जी रुचि वर्धन मिश्रा से की, डीआईजी को बताया की युवती उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है।
डीआईजी ने जब जांच टीम को पूरा मामला पता करने के निर्देश दिए तो जांच टीम को वह युवती मिली ही नहीं, उसकी दिए हुए पते पर भी युवती लापता पाई गई तो पुलिस ने उसके द्वारा दिए गए फोन नंबरों पर व्हाट्सएप करो जिसका कोई जवाब नहीं आया, जांच में यह भी खुलासा हुआ है की युवती पहले भी लोगों को ब्लैकमेल कर कैसे रखने का काम कर चुकी है पुलिस में हमेशा गलत नाम व पते देती रही है ।
पुलिस को ऑडियो भी मिला था जिसमें वह दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा एक युवक से पच्चीस लाख की मांग की थी, शुरुआती जांच में ही तत्कालीन अधिकारी नीता देरवाल को मामला संदिग्ध लग रहा था।
इसमें कोई दो राय नहीं है इस पूरे मामले में मर्म क्लीनिक के डॉक्टर अमेरिकी हांसी बदनामी हुई जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।