भारतीय न्यूज़ के समूह संपादक वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रसून के सभी पूर्वानुमान सही , सी.पि जोशी विधानसभा अध्यक्ष तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री-पायलट उप मुख्यमंत्री
राहुल बोले- ये राजस्थान की एकता का रंग
एक माह पूर्ण हुई चुनावी चर्चा के दौरान समूह संपादक अथवा वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश प्रसून ने राजस्थान के मंत्रिमंडल अथवा राजनैतिक संरचना की पूर्वानुमानित घोषणा कर दी थी जो की सही ठहरी , करीब ढाई दिन की मशक्कत के बाद आखिर 67 साल के अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कांग्रेस आलाकमान ने ले लिया है वंही सी पि जोशी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त हुए।
यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। एजेंसी के मुताबिक, सचिन पायलट डिप्टी सीएम यानी उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। इसके साथ ही वो राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख भी बने रहेंगे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ने ही दी है। बता दें कि राजस्थान के सीएम की रेस में दो नाम थे। सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)। 67 साल के गहलोत अब तक वही काम कर रहे हैं जो कभी दिग्विजय सिंह करते थे। यानी राहुल गांधी के प्रमुख सलाहकारों में से एक हैं। राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट की। इसमें राहुल के साथ गहलोत और पायलट नजर आ रहे हैं।
राकेश प्रसून जी का एक माह पुराना इंटरव्यू जिसमे भावी संगठन संरचना की चर्चा हुई थी :