इंदौर
रेलवे स्टेशन में बाहर से यात्री ट्रेनों से सतना पहुंच रहे हैं
इंदौर – मुम्बई ,पुणे और नागपुर में शट डाउन कर दिया गया है। वहां संक्रमण का प्रभाव बहुत है और वहां से ही बहुतायत में ट्रेनें सतना आ रही हैं। सतना और आसपास के जिलों के लोग मुम्बई ने बड़ी संख्या में नौकरी करते हैं जो वापस लौट रहे हैं। स्टेशन में ही उनकी जांच कर लेने की व्यवस्था होनी चाहिए । अभी उचेहरा क्षेत्र के एक गांव का आदमी चेन्नई से वापस आ कर सीधे गांव पहुंच गया है ,वह बीमार भी है। ग्रामीण चिंतित हैं ,सूचना भी कंट्रोल रूम को दी गई है लेकिन कोई जांच पड़ताल नही हुई है। काशी एक्सप्रेस से सुबह 4 बजे 14 लोग पुणे से सतना पहुंच रहे हैं ,उनके घर परिवार वाले भी कंट्रोल रूम को सूचना देने के लिए फोन लगाते रहे लेकिन फोन नही उठा। यदि कोई एहतियाती तौर पर जांच करा कर तसल्ली चाहता है तो यह प्रबंध तो होना चाहिए ।