एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर चलाने वाले की कारगुज़ारी – अपने यहां आने वाले ग्राहक के कागजों का दुरुपयोग कर मुद्रा लोन लिया और हड़प ली राशि, पीड़ित के पास जब किस्त अाई तो हुआ खुलासा, इंदौर साइबर सेल ने खोला पूरा मामला, आरोपी गिरफ्तार
बाईट – जितेंद्र सिंह एसपी सायबर सेल
इंदौर – एम पी आनलाईन कियोस्क सेंटर के पोर्टल पर पेन कार्ड आधार कार्ड का दुरूपयोग करके मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के मुद्रा लोन की सबसिडी के रूपयों का गबन करने वाले तीन आरोपीयो को आज राज्य सायबर सेल, इन्दौर ने गिरफ्तार किया हे पीड़ित को सबसिडी वाला लोन दिलाने का झांसा देकर प्राप्त किये थे पहचान पत्र एवं दस्तावेज। पकडे गए आरोपियों से सायबर सेल पुलिस पूछताछ कर रही हे
राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बतलाया की फरियादी शैलेन्द्र शर्मा निवासी- सुदामा नगर, के द्वारा आवेदक के दस्तावेजों का दुरूप्योग कर बैंक में खाता खुलवाकर फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसके बाद अपराध दर्ज कर जाँच की गई तो पता चला कि आरोपीयो द्वारा आवेदक के दस्तावेज व फोटो प्राप्त कर उसके बाद उन दस्तावेजों के आधार पर फर्जी रेन्ट एग्रीमेंट तैयार कर व आवेदक के नाम का चिल्ड वाटर आरो प्लान्ट का नगर निगम से व्यवसायिक लायसेंस बनवाकर एमपी आनलाइन कियोस्क सेंटर पर जाकर आवेदक के नाम से लोन आवेदन भर कर उसको डीआईसी को अग्रेषित करवाया गया। उसके बाद आरोपीयो द्वारा आवेदक के खाते में अपने बैंक खाते से पाॅच लाख रूपये का ट्रांसफर कर आवेदक के नाम से एफडी करवायी गयी, उसके बाद जब लोन की सात लाख रूपये की राशि संबंधित बैंक में आवेदक के लोन एकाउण्ट में आ गयी तो आरोपीयो द्वारा अवतार स्पेयर सेंटर का इनवाइस जमा कर बैंक से अवतार स्पेयर सेंटर के नाम का सात लाख रूपये का डीडी प्राप्त कर लिया गया।
उसके बाद बचे हुए सबसिडी के दो लाख रूपये आरोपीयो द्वारा सबसिडी की राशि आपस में बराबर-बराबर बाट लिये गये। आरोपी गणों द्वारा सेकडों की संख्या में कराये गये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के सबसिडी वाले मुद्रा लोनों की राज्य सायबर सेल, इन्दौर के द्वारा जाॅच की जा रही है।