इंदौर
डीआईजी इंदौर ने जारी किया जनता के नाम ऑडियो संदेश – 31 मार्च तक घर से नहीं निकलें, आदेशों का सख्ती से पालन करें, लॉक डाउन का मतलब ‘ लॉक डाउन ‘, अपने परिवार और समाज की चिंता करें, सुनें पूरा संदेश

Audio Player
Indore DIG audio message
इंदौर। शहर को लॉक डाउन करने के बाद पुलिस और प्रशासन जनता को सख्ती दिखाने के साथ साथ ही जनता की समझाइश भी जारी है, इसी तारतम्य में इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने जनता से एक ऑडियो के ज़रिए अपील की है कि 31 मार्च तक घर से तब तक नहीं निकलें जब तक इमरजेंसी नहीं हो, साथ ही उन्होंने जनता को समझाने कि कोशिश की है कि ऐसा करके वो अपने परिवार और अपने समाज को एक बड़ा योगदान देंगे।