सुबह से ही अधिकांश इलाकों में पुलिस कि सख्ती शुरू हालांकि मल्हारगंज थाने से मात्र 60 मीटर की दूरी पर भीड़बाड़, लोग ऐसे घूमते हुए नज़र आए जैसे कुछ हुआ ही न हो, खुली सड़क पर बिछी फलों की दुकानों, बेपरवाह घूमती जनता
भारती न्यूज़ एक्सक्लूसिव
इंदौर के मल्हारगंज स्थित टोरी कॉर्नर की तस्वीरें, मात्र 60 मीटर की दूरी पर है मल्हारगंज थाना
दूसरी तस्वीर एयरपोर्ट कालानी नगर की जहां पुलिस सख्ती से चेक नाके पर मुस्तैद नज़र आई
इंदौर। कल शाम से ही इंदौर डीआईजी ने पूरी पुलिस टीम को सख्ती से निर्देश से दिए थे, इतना ही नहीं उन्होंने आज सुबह जनता से अपील कर उन्हें समझाया भी जिसका अधिकांश जगह असर दिखा, शहर के मुख्य मार्गों जैसे एमजी रोड, कालानी नगर मेन रोड इत्यादि पर चेक नाके लगे हुए थे जहां लोगों को रोका जा रहा था, पूछताछ की जा रही थीं वहीं भारती न्यूज़ के स्ट्रिंगर राजेश अग्निहोत्री ने मल्हारगंज थाने से मात्र 60 मीटर की दूरी पर टोरी कॉर्नर की तस्वीरें भेजी जिसने लोग ऐसे घूम रहे थे मानो कुछ हुआ ही न हो, खुली सड़क पर लगीं फलों और फूलों की दुकान भी लापरवाही कि कहानी बयां कर रही थी।
जनता की ये लापरवाही और उक्त थाना क्षेत्र की अनदेखी सबकी मेहनत पर पानी फेर सकती है।