इंदौर
इंदौर में पकड़ा सूरत से धौलपुर जाता हुआ ऑटो रिक्शा, पूरा परिवार सवार था, सूरत से यहां तक महाराष्ट्र समेत पांच राज्य से होता हुआ इंदौर तक आ गया लेकिन एक भी जगह चेकिंग या स्क्रीनिंग नहीं हुई, इंदौर के इनकम टैक्स ऑफिस चौराहे पर पुलिस ने पकड़ा, सीधे एम वाय भेजा, पांच लोग थे ऑटो में सवार
भारती न्यूज़ एक्सक्लूसिव
बाइट, टी आई देवेन्द्र सिंह परिहार,
इंदौर। आज इंदौर के इनकम टैक्स चौराहे पर सूरत से आया हुआ एक ऑटो रिक्शा पुलिस ने अपनी चेकिंग में पकड़ा जो आगे धौलपुर की तरफ जा रहा था। हैरत की बात तो यह है ऑटो रिक्शा का मालिक कोरो ना की वजह से आई मंदी के कारण अपने पूरे परिवार को सूरत से अपने घर राजस्थान के धौलपुर ले जा रहा था लेकिन अभी तक उनकी कहीं कोई चेकिंग नहीं हुई और ना ही स्क्रीनिंग हुई है।
पुलिस ने तुरंत ऑटो को रोका, मौके पर तैनात टी अाई देवेन्द्र सिंह परिहार ने सीएमएचओ को सूचना देते हुए ऑटो को एम वाय अस्पताल भेज दिया जहां उनकी जांच जारी है।