इंदौर
मीडिया को पास बांटने की व्यवस्था चरमराई, डीआईजी ऑफिस में भीड़ जमा होने पर बंद करना पड़ा पास बांटने का काम, पत्रकार से मारपीट की घटना के बाद शुरू हुई थी नई व्यवस्था
इंदौर। कल पत्रकार से मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने पत्रकारों को पास बांटने के लिए डीआईजी ऑफिस में बुलाया किंतु पुलिस की अपेक्षा से अधिक मीडिया कर्मियों के पहुंचने से व्यवस्था गड़बड़ा गई और पास बांटने का काम स्थगित करना पड़ा।
असल में पुलिस ने शहर में मीडियाकर्मियों की संख्या का अंदाज़ा गलत लगा लिया जबकि एक बड़े दैनिक अख़बार में भी फील्ड रिपोर्टर, डेस्क टीम और कैमरामैन मिला लें तो तकरीबन सौ लोग हो जातें हैं , इस हिसाब से सभी अख़बार, इलेक्ट्रॉनिक, वेब व सोशल मीडिया संस्थानों को मिला लें तो ये आंकड़ा तकरीबन पंद्रह सौ लोगों तक पहुंच जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक इंदौर की घटना से सबक लेते हुए उज्जैन पुलिस ने मीडिया को पास बांटने का प्लान स्थगित करते हुए उन्हें आईडेंटिटी कार्ड को ही मान्य रखा।