इंदौर
शहर की जो किराना दुकानें भीड़ को काबू में नहीं रख पाएंगी वो होंगी बंद, सब्ज़िया भी अब सिर्फ होम डिलीवरी में पहुँचाने की तैयारी , डीआईजी ने परिस्तिथियों को काबू में रखने के लिए बनाया प्लान
इंदौर। डीआईजी रूचि वर्धन मिश्रा ने भारती न्यूज़ को बताया की शहर के जिन किराना दुकानों पर भीड़ कण्ट्रोल नहीं हो पा रही है और जिनकी शिकायतें लगातार आ रहीं हैं उन्हें बंद किया जाएगा हालाँकि निगम की मदद से अभी उन सभी दुकानों के सामने गोले बनाए गए हैं , साथ ही अनाउंसमेंट भी किये जा रहे हैं की भीड़ को नियंत्रित रखें।
जिन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट ज़ोन रखा गया है वहां सिर्फ सब्ज़ियों की होम डिलीवरी की जाएगी और यही व्यवस्था बाकी सभी जगह लागू करके अन्य सभी स्थानों में सब्ज़ी मंडियों को को बंद रखा जाएगा।