इंदौर
शहर में कोरोना के 27 मरीज़ लेकिन हम नहीं सुधरेंगे, सुबह से ही उड़ रहीं सख्त कर्फ्यू की धज्जियां, कालानी नगर और स्कीम 78 में लोग दूधवालों के यहां इकट्ठे, डीआईजी बोले कार्यवाही होगी
Kalani nagar
Scheme 78
इंदौर। शहर में कल जब कलेक्टर सख्ती से लॉक डाउन की घोषणा कर चुके थे और ये भी साफ कर चुके थे कि दो दिन दूध भी नहीं मिलेगा और कितना ख़तरनाक हो सकता है बाहर निकलना ऐसे में लोग अपनी और दूसरों की जान की परवाह न करते हुए घर से निकल दूध वालों के यहां इकट्ठा हो रहे हैं और दूधवाले भी कमाई के लालच में ऐसे लोगों को घर भेजने की जगह दूध बांट रहें हैं।
ऐसे दो नज़ारे जो सुबह पहले दिखे उसमें से एक एयरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर क्षेत्र में विजय श्री नगर स्थित पुल के पास और दूसरा लसुडिया थाना क्षेत्र में आल सेंट स्कूल के पास देखने को मिला।
मामले की सूचना पर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने तुरंत कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है।